top of page

friendship status quotes in hindi the best

  • Writer: daisy
    daisy
  • Jan 14, 2020
  • 3 min read

Updated: Jul 23, 2022

{latest} friendship quotes in hindi the best feelings which can share with your besties and refresh your friendship memories.


आलम- ऐ -तन्हाई ने एक इशारा दिया है, आसमान से तोड़ कर सितारा दिया है, मेरी किस्मत भी नाज़ करती है मुझपे, खुदा ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है


न तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे, अपने-अपने हिस्से की दोस्ती को निभाएंगे.Happy Friendship day..




हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे, इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे, के जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को, हँसती आँखों से आंसू निकल आयेंगे.


दोस्ती राज़ हैं सदा ही मुस्कुराने का, दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का, ये कोई पल भर की पहचान नहीं है, दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का.


सच्चे दोस्त कभी गिरने नहीं देते, न किसी की नजरों से न किसी के क़दमों में.


तन्हाईयों में भी एक गहरा राज़ है, खामोशियों में धीमी सी आवाज़ है, मिलते नहीं हैं सबको अच्छे दोस्त यहां, आप जो मिले हो हमें खुद पर नाज़ है.


जो दिल के हो करीब उसे रुस्वा नहीं करते, यूँ अपनी दोस्ती का तमाशा नहीं करते, खामोश रहोगे तो घुटन और बढ़ेगी, अपनों से कोई बात छुपाया नहीं करते.


Friendship Status in hindi : Namuno, Reply 3 din baad hi karna hai to kabooter rakhlo, whatsapp kyu chlaate ho

Friendship-Status-quotes-in-hindi

Happy Friendship Day Status and Quotes


वक्त की यारी तो हर कोइ करता है मेरे दोस्त, मजा तो तब है जब वक्त बदले पर यार न बदले.


तेरे मर्ज़ का इलाज महफ़िल है तेरे दोस्तों की, देखी जो नब्ज मेरी तो हंस कर बोले हकीम


आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है, आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है, अब चाहे कुछ भी हो जाए जिंदगी में, दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है.


कभी नफरत तो कभी दिलो का मेल है, मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है, बिक जाता है हर रिश्ता इस ज़माने में ,सिर्फ दोस्ती ही यहाँ नॉट फॉर सेल है.


तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले, करनी है खुदा से गुजारिश, हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा या फिर कभी ज़िंदगी मिले न मिले.


करके यकीन मुझ पे मेरे पास आके देख लो, सच्ची है मेरी दोस्ती आज़मा के देख लो, बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,जितनी बार चाहे आग लगा कर देख लो.


हर दुआ में मांगी है बस ख़ुशी तुम्हारी, तुम सदा मुस्कुराते रहो यह तमन्ना है हमारी, तुम साड़ी दुनिया को दोस्त बना कर देख लो, फिर भी महसूस करोगे कमी हमारी.


प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे जरूर, साथ अगर दोगे तोह मुस्कुरायेंगे जरूर, कितने भी कांटे क्यों न हो दोस्ती की राहो में, आवाज़ अगर दिल से डोज तो आएंगे जरूर.


राह ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे, उम्मीद ऐसी हो जो जीने को मजबूर करे, महक कम न हो कभी अपनी दोस्ती की,दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे.


कुछ रिश्तों का कोई टोल नहीं होता, मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता, लोग मिल जाते हैं हर मोड़ पर लेकिन, हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता.


मुश्किलों में अकेले इंसान डगमगाता है, तारों में अकेले चाँद जगमगाता है. काटो से मत घबराना मेरे दोस्त. क्युकी काँटों में भी गुलाब मुस्कुराता है.


आँखें कुछ नाम तो रहेगी हर नमी मई तेरी कमी तो रहेगी ज़िन्दगी को हम कितना भी सवेरे हमेशा आप जैसे दोस्त की कमी रहेगी


हमने कहा ऐ बारिश ज़रा थम के बरस. जब मेरा दोस्त आ जय तो जम के बरस. पहले न बरस की वो आ न सके. उसके आने के बाद इतना बरस की वो जा न सके


कोई कहता है दोस्ती सजा बन जाती है कोई कहता है दोस्ती नशा बन जाती है पर हम कहते है आपसे दोस्ती अगर सच्चे दिल से करो तो दोस्ती ही जीने की वजह बन जाती है


हमने खुद को खुशनसीब पाया जब ज़िक्र हुआ खुदा की रेहमत का तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की खुदा खुद दोस्त बन के चला आया


friends forever status in hindi, friendship thoughts in hindi, friendship attitude hindi status, touching friendship Status in hindi, friendship day status in hindi, best friends forever status in hindi


dost quotes in hindi



 
 
 

Comments


bottom of page